Aam Aadmi Party leader and Rajya Sabha MP Sanjay Singh has quarantined himself for 14 days to take precautions against the corona virus. Sanjay Singh has tweeted that he is completely healthy but after the news of BJP MP Dushyant Singh comes, Rajya Sabha MP Derek O Brien has set himself apart for 14 days, so while taking care, I also separate myself for 14 days. I am keeping
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने के लिए खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर लिया है। संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि पूरी तरह स्वस्थ हूं लेकिन भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह की खबर आने के बाद राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने खुद को 14 दिन के लिए अलग रखा है इसलिए सावधानी बरतते हुए मैं भी अपने को 14 दिनों के लिए अलग रख रहा हूं।
#CoronaVirus #KanikaKapoor